- 'No new videos.'
मनाया जा रहा है भोज मुक्त विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह
कोलार रोड स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बुधवार को विवि परिसर में ही सादगी से मनाया जा रहा है। समारोह में वर्ष, 2010-11, 12 और 13 के विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। यह विवि का तृतीय दीक्षांत समारोह है, जिसमें करीब 30 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की जानी है। विवि परिसर में स्थापित राजाभोज की प्रतिमा के अनावरण के साथ दीक्षांत समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामनरेश यादव कर रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी मुख्यअतिथि की भूमिका में है। इनके साथ ही कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, सांसद आलोक संजर, कुलपति तारिक जफर भी मुख्य रूप से उपस्थित है।
Leave a Reply