इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित शंकरलाल पचौरी स्मृति सीनियर जिला बैडमिंटन स्पर्धा में रोमित डोडेजा ने दोहरी सफलता हासिल की। रोमित ने पुरुष एकल और युगल वर्ग में खिताब जीता। महिला एकल में नाजमा खां वेटरन्स में अमरिष नाटकर विजेता रहे। नेहरू स्टेडियम में संपन्न स्पर्धा का पुरस्कार वितरण इंदौर रेंज के डीआईजी राकेश गुप्ता के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सीमा बाफना (भंडारी), प्रकाश पचौरी, हरीशंकर पराशर, अविनाश पचौरी भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य निर्णायक किशन ओझा, अंपायर रूबी नैयर, दीपक यादव, पी. जयपाल, प्रकाश धाकड़, विशाल चांदवानी, विक्की जायसवाल, अमित कुलकर्णी, श्रीमती देवगिरीकर को सम्मानित किया गया।
Leave a Reply