- 'No new videos.'
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी एक्ज़ाम में श्रीविद्या वर्ल्ड टॉपर
इंदौर. शहरकी 10वीं की स्टूडेंट श्रीविद्या अय्यर ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की आईजीसीएसई बोर्ड एक्ज़ाम में दुनियाभर में पहला मुक़ाम हासिल किया है। चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही श्री को सभी सब्जेक्ट्स में ए-स्टार मिला है और दो सब्जेक्ट्स यानी मैथ्स एन्वायर्नमेंटल मैनेजमेंट में वे वर्ल्ड टॉपर हैं। 16 सितंबर को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री को एक्ज़ाम सर्टिफिकेट देने और उनकी सक्सेस के लिए फेलिसिटेट करने भारत (मुंबई) रहे हैं। सिटी भास्कर से बातचीत में श्री ने बताया कि वे पिछले कुछ सालों से भरतनाट्यम और वायलिन वादन भी रही हैं। स्टेट बास्केटबॉल टीम में हैं। इस सक्सेस का क्रेडिट वे अपनी मेहनत, पैरेंट्स के सपोर्ट और स्कूल में हो रही इंटरेक्टिव टीचिंग को देती हैं। पढ़िए वर्ल्ड टॉपर का आइडिया ऑफ एजुकेशन और फिलॉसफी अबाउट सक्सेस।
Leave a Reply