इंदौर. गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर में सवा लाख मोदक का भोग लगाया जाएगा। गुरुवार रात सिद्धि विनायक को स्वर्ण मुकुट पहनाया जाएगा। मंदिर में जयपुर एवं मैसूर के महलों की प्रतिकृति भी बनाई जा रही है। भक्त मंडल के संयोजक अरविंद बागड़ी ने बताया सवा लाख मोदक में से 50 हजार से ज्यादा बन चुके हैं। अन्य तैयारियां भी चल रही है। 29 अगस्त को सुबह 10 बजे मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ध्वजा पूजन कर महोत्सव शुरू करेंगे।
स्कूल शुरू करने का विचार- कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने बुधवार शाम खजराना गणेश मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा मंदिर परिसर में बन रहे अस्पताल में चार डायलिसिस मशीन, सोनोग्राफी मशीन, एक्सरे मशीन, पैथोलॉजी लैब आदि की सुविधाएं रहेंगी। मंदिर परिसर में बन रहे भोजन शाला में अाधुनिक माड्यूलर किचन रहेगा। आटोमैटिक रोटीमेकर मशीन भी लगाई जाएगी। खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक स्कूल भी संचालित करने का विचार किया जा रहा है।
Leave a Reply