- 'No new videos.'
यूथ फेस्टिवल के 1 हजार मेहमान छात्रों के लिए अस्थायी कमरे बनाने की तैयारी
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में अगले साल फरवरी में होने वाले यूथ फेस्टिवल में शामिल होने आ रहे देशभर के 1 हजार से ज्यादा मेहमानों के लिए अस्थायी कमरे बनाए जाएंगे। इस पर अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे। हालांकि कुछ होटल्स औैर आसपास के होस्टल्स से भी बातचीत चल रही है। प्रबंधन को इन्हीं तीन विकल्पों में से अब एक फायनल करना है। लेकिन होटल का विकल्प बेहद महंगा है और होस्टल खाली नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में एकमात्र मजबूत विकल्प अस्थायी कमरों का ही है। कुलपति ने इस मामले में छात्र कल्याण संकाय के डीन को जवाबदारी सौंपी है। प्रबंधन चाहता है कि एक साथ सभी प्रतियोगियों को ठहराया जाए ताकि आने-जाने से लेकर सुरक्षा तक में परेशानी न आए। प्रबंधन को एआईयू से मिलने वाले बजट का भी इंतजार है। बजट के हिसाब से भी सारी सुविधाएं तय करने में आसानी रहेगी। पहले इन विकल्पों पर हुआ था विचार – यूनिवर्सिटी के दो विभागों को खाली करवाकर वहां सभी को ठहराया जाए। अस्थायी टॉयलेट अलग से बनाए जाएं। -एक छात्रावास और दो बॉयज होस्टल खाली करवाकर प्रतिभागियों को वहां ठहराया जाए। – मैरिज गार्डन की बुकिंग करवाई जाएं, या फिर भंवरकुआ क्षेत्र के ही दो बड़े प्राइवेट होस्टलों से चर्चा कर उन्हें बुक करवाया जाए।
Leave a Reply