- 'No new videos.'
श्वेतांबर मांगेंगे क्षमा, दिगंबर के आज से पर्यूषण
श्वेतांबर जैन समाज शनिवार काे पर्यूषण पर्व के समापन पर सामूहिक क्षमापना करेगा और दिगंबर जैन समाज के 10 दिनी पर्यूषण पर्व शुरू हो जाएंगे। शुक्रवार को श्वेतांबर जैन समाज ने संवत्सरी मनाई और मंदिरों में जाकर देव-दर्शन के साथ प्रभु की आराधना की। इधर दिगंबर जैन मंदिरों में पर्यूषण की तैयारियां की गई। ज्ञान मंदिर नमकमंडी में मुनि संयमर| विजय, भुवनर| विजय महाराज ने संवत्सरी के अवसर पर बारसा सूत्र का वाचन किया इसके पश्चात चैत्य परिपाटी जुलूस निकाला गया, जिसमें समाजजनों ने मुनि साध्वी मंडल के साथ पैदल चलकर शहर के विभिन्न श्वेतांबर जैन मंदिरों में जाकर दर्शन किए। शाम को संवत्सरी प्रतिक्रमण हुआ, जिसमें समाजजनों ने 84 करोड़ जिन योनियों से जाने-अनजाने में हुए अपराधों के लिए क्षमा याचना की। अभा. राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के वीरेंद्र गोलेचा ने बताया समाजजन शनिवार को एक-दूसरे से सामूहिक क्षमापना करेंगे। ज्ञान मंदिर नयापुरा में भी साध्वी कल्पलता श्रीजी की निश्रा में सवंत्सरी पर प्रतिक्रमण किया। अनिल सकलेचा ने बताया शनिवार सुबह 9.30 बजे क्षमापना की जाएगी।
Leave a Reply