- 'No new videos.'
BEAUTY TREATMENTS- थप्पड़ मारकर की जाती है मसाज
हर व्यक्ति खूबसूरत दिखना चाहता है और उसके लिए हाईटेक ट्रीटमेंट, लोशन, मेडिसिन से लेकर गैजेट्स तक का प्रयोग आम है। लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। बावजूद इसके इन ट्रीटमेंट पर लोग भारी-भरकम खर्च कर रहे हैं।
थप्पड़ मसाज- थाईलैंड में इसे थाई स्लैप मसाज कहते हैं। यहां लोग त्वचा को झुर्रियों से निजात देने और कसावट के लिए आराम से थप्पड़ खाते हैं।
बर्ड पू फेशियल- हर कोई क्लीन कॉम्प्लेक्शन चाहता है, लेकिन इसे पाया कैसे जाए यह पता नहीं। ऐसे में, कब से क्लींजर के तौर पर कोयल के मल का प्रयोग किया जाने लगा, इसका पता नहीं चला है। वेस्टर्न कंट्रीज में यह तरीका काफी लोकप्रिय हैं। यही नहीं, विक्टोरिया बेकहम, टॉम क्रूज जैसे चर्चित हॉलीवुड सितारे चेहरे पर चावल की भूसी और पानी के साथ कोयल के मल से बने पैक का प्रयोग करते हैं।
वैम्पायर फेशियल- हॉलीवुड की टीवी सेलिब्रिटी किम कादर्शियन के अलावा डेनियल मिनॉंग, एना फ्रिल आदि सेलेब्स अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत दिखाने के लिए यह फेशियल करवाती हैं। इस नाम का यह मतलब नहीं कि वे अपने दांतों से किसी की गर्दन से खून चूसती हैं। वैम्पायर फेशियल तकनीक के लिए बांह से खून, पानी, मिरर और लहसुन को मिलाकर चेहरे पर इंजेक्शन दिया जाता है। 600 यूरो (करीब 50 हजार रुपए) की कीमत वाले इस ट्रीटमेंट के माध्यम से बॉडी को नए ब्लड सेल्स मिल जाते हैं, जो त्वचा के लिए सुरक्षित हैं।
Leave a Reply