9 सितंबर को नया आईफोन लॉन्च होने जा रहा है। आईफोन 6 में बड़ी स्क्रीन के साथ कई नए फीचर्स होंगे। bloomberg.com की रिपोर्ट के अनुसार, नए आईफोन में NFC की मदद से मोबाइल वॉलेट का काम करेगा। इस फीचर की मदद से सिंगल टच मोबाइल पेमेंट्स की जा सकेंगी। नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) शॉर्ट रेंज में ज्यादा फ्रीक्वेंसी के साथ डिवाइसेस को कनेक्ट करने में मदद करता है। आसान शब्दों में लिमिटेड दूरी में तेज स्पीड के साथ NFC की मदद से वायरलेस डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। ये फाइल शेयरिंग, इंटरनेट एक्सेस और बाकी ट्रांसफर के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। खबरों के अनुसार, एप्पल ने डच चिपमेकर के साथ डील कर इस बार आईफोन में NFC का इस्तेमाल किया है। ये वन टच पेमेंट्स के लिए किया गया है। आईफोन 6 मोबाइल NFC फीचर का इस्तेमाल अगर किया जाता है, तो इसका मतलब ये होगा कि आईफोन 6 मोबाइल पेमेंट्स को सपोर्ट करेगा। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ अपने फोन को स्वाइप करके किसी भी चीज की पेमेंट कर सकेंगे। एप्पल के नए आईफोन 6 के बारे में अब तक कई खबरें आ चुकी हैं। बड़ी स्क्रीन के साथ आईओएस 8 और ऐसे ही कई हाई-टेक फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
Leave a Reply