- 'No new videos.'
इंदौर की कृतिका और महक भारतीय टीम में
इंदौर। इंदौर की कृतिका चौहान और महक ढोके का चयन भारतीय रोल बॉल टीम में किया गया है। ये टीम 11 से 13 सितंबर तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित होने वाली दूसरी एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। 12 सदस्यीय भारतीय टीम का कैम्प टाटानगर (झारखंड) में आयोजित होगा। मप्र रोल बॉल संघ के सचिव सूर्यदत्त जोशी ने बताया दोनों खिलाड़ी ५ सितंबर से होने वाले भारतीय कैम्प में हिस्सा लेंगे और 10 सितंबर को टीम बांग्लादेश रवाना होगी। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, तजाकिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका की पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी। भवंस प्रॉमिनेंट की कृतिका 2013 में केन्या में आयोजित वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जबकि महक जनवरी में हुए नेशनल स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर पहली बार टीम में चुनी गई हैं। कृतिका ने बताया मैं अक्टूबर 2013 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में शामिल थी। मैं ऑफेंसिव खेलती हूं और मेरा ध्यान ज्यादा गोल करने पर रहता है। वहीं डीपीएस स्कूल की महक भी ऑफेंसिव खेलती हैं। कृतिका ने कहा, हमारा तालमेल अच्छा है और इससे हमारी टीम को अधिक फायदा होता है। मैं इस स्पर्धा में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं। जिससे अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में मैं खेल सकूं।
Leave a Reply