- 'No new videos.'
घरों में मोटराइज्ड कर्टन्स लगाने का बढ़ा ट्रेंड, न्यूज पेपर प्रिंट भी उपलब्ध
इंदौर. घरों में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स ऑटोमैटिक होने के साथ अब कर्टन्स जैसे माइक्रोफंक्शंस भी मोटराइज़्ड करवाए जा रहे हैं। अब तक ज्यादातर होटल्स में ही यह ट्रेंड नज़र रहा था, लेकिन अब ऑटोमेटेड होम बनाने के लिए लोग घरों में भी मोटराइज़्ड कर्टन्स लगवाए जा रहे हैं। इन्हें आईपैड से भी कनेक्ट किया जा रहा है। एंड नाइट में अलग अलग तरह से यूज़ करने के लिए मोटराइज्ड कॉन्सेप्ट डोमेस्टिक यूज़ में पॉपुलर हुआ है। दरअसल लोग हैवी फैब्रिक के कर्टन के साथ शियर फैब्रिक के डेलिकेट ड्रेप्स कम्बाइन कर रहे हैं। हालांकि रोमन ब्लाइंड कर्टन्स का क्रेज़ अब भी बना हुआ है। कर्टन्स से घर की स्टाइलिंग की जा रही है। इंटीरियर डिज़ाइनर टीटू श्रीमाली बताते हैं कि वॉलपेंट आप रेगुलरली और आसानी से चेंज नहीं कर सकेंगे, लेकिन कर्टन्स बदलना ईज़ी है। प्लेन वॉल्स के साथ प्रिंटेड कर्टन इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। जैसे ही सेट ऑफ कर्टन चेंज, इंटीरियर चेंज। हररूम का इंटीरियर और लाइटिंग अलग थीम पर करने के बाद अब कर्टन्स भी अलग डिफरेंट थीम्स पर डिज़ाइन कराए जा रहे हैं। वॉल पेंट फाइनल करने से पहले कुछ लोग कर्टन्स का पैटर्न डिसाइड कर रहे हैं। कुछ लोग इन्हें खासतौर पर डिज़ाइन करा रहे हैं। जैसे न्यूज़पेपर प्रिंट्स वाले कर्टन्स। किड्स रूम में उन्हीं की तस्वीरों वाले कर्टन। इन्हें वे डिजिटली प्रिंट करा रहे हैं।
Leave a Reply