- 'No new videos.'
तेरह वार्डों में लगे जलकर शिविर, जनता में उत्साह कम
घरेलू पानी के कनेक्शन में 1 अप्रैल 2012 से 30 जून 2014 तक जलकर की राशि जमा करवाने के लिए नगर निगम ने बुधवार को 13 वार्डों के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए हैं। हालांकि सुबह-सुबह इनमें भीड़ नजर नहीं आई। कई जगह शिविर की टेबलें खाली मिली। पिछले तीन शिविर में भी नगर निगम को अपेक्षानुसार टैक्स नहीं मिला है।लगाएगा। इसमें 5990 रुपए एकमुश्त अथवा अधिकतम दो किश्तों में 30 सितम्बर 2014 तक जमा कराने पर जलकर उपभोक्ता की 31 मार्च 2012 के पूर्व की जलकर की बकाया राशि फ्रीज की जाएगी। इस योजना से लगभग 80,000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
Leave a Reply