यूथ फेस्टिवल पर चर्चा के लिए आएगी एआईयू की टीम
September 04, 2014
campus-live
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में अगले साल फरवरी में होने वाले नेशनल यूथ फेस्टिवल के बजट और व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए एआईयू एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की टीम इंदौर आएगी। टीम यहां अधिकारियों से चर्चा करेगी। इसमें प्रबंधन को अपनी तैयारियों की जानकारी देना होगी। बताना होगा कि एक हजार से ज्यादा छात्रों को ठहराने के लिए उसने क्या तैयारी की है। कितना बजट लगेगा। दरअसल कुछ राशि एआईयू देगा। फिलहाल यह तय किया जा चुका है कि 1 हजार से ज्यादा मेहमानों के लिए अस्थायी कमरे बनाए जाएंगे। इस पर अंतिम निर्णय कुलपति लेंगे। हालांकि कुछ होटल्स औैर आसपास के होस्टल्स से भी बातचीत चल रही है। प्रबंधन को इन्हीं तीन विकल्पों में से अब एक फायनल करना है। प्रबंधन को एआईयू से मिलने वाले बजट का भी इंतजार है। बजट के हिसाब से भी सारी सुविधाएं तय करने में आसानी रहेगी। एआईयू की टीम का इंतजार है। संभवत: वे अगले माह आएंगे। इसके बाद ही फायनल विकल्प पर चर्चा होगी। यूथ फेस्टिवल को हम भव्य तरीके से आयोजित करेंगे। बाहरी प्रतिभागी हमारे मेहमान रहेंगे। इसलिए उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। कुछ नए विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।
Leave a Reply