सैमसंग का गैलेक्सी नोट 4 लॉन्च किए जाने के कुछ ही घंटे बाद प्री-IFA इवेंट में सोनी ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया Z3 लॉन्च किया। एक्सपीरिया सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह ये भी वाटर प्रूफ फीचर के साथ आया है। सोनी ने एक्सपीरिया Z3 कॉम्पैक्ट टैबलेट, Z3 कॉम्पैक्ट और PS4 रिमोट प्ले स्टेशन भी इस प्री -IFA इवेंट में लॉन्च किया है। * वाटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ, शॉक प्रूफ फीचर * 20.7 मेगापिक्सल रियर कैमरा * 2.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर (गैलेक्सी S5 जैसा) * सोनी का ट्रिलिमिनियस डिस्प्ले (कलर क्वालिटी को और बेहतर बनाता है। ) * 3 GB रैम * मेटैलिक व्हाइट, ब्लैक, कॉपर और पेल ग्रीन रंग, एक्सपीरिया Z3 कॉम्पैक्ट टैबलेट में क्या है खास- * 8 इंच की स्क्रीन * 6.4 mm पतली बॉडी * 270 ग्राम वजन * वाटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ, शॉक प्रूफ इसके अलावा, सोनी ने स्मार्टबैंड टॉक और स्मार्टवॉच 3 भी लॉन्च की है। इनमें से किसी भी गैजेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। ये सभी गैजेट्स वाटर प्रूफ हैं।
Leave a Reply