- 'No new videos.'
अनुषा को टेबल टेनिस में दोहरी सफलता
इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा यशवंत क्लब में आयोजित तीसरी जिला रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में अनुषा कुटुंबले ने दोहरी सफलता हासिल की। अनुषा ने सबजूनियर और जूनियर बालिका वर्ग में खिताब जीता। सबजूनियर बालक में तन्मय चौकसे विजेता रहे। यूथ बालिका में आशी श्रीमाल और जूनियर बालक में साईल बड़वेकर विजेता रहे। तन्मय ने कड़े संघर्ष में कबीर जैन को 11-8, 11-7, 4-11, 11-8 से हराया वहीं सबजूनियर बालिका में अनुषा ने खुशी जैन को 11-2, 6-11, 11-8, 11-8 से परास्त कर खिताब जीता। जूनियर बालक में साईल बड़वेकर ने हेमंत रमन को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 11-9, 11-6, 2-11, 11-8 से हराकर फाइनल जीता। जूनियर बालिका के खिताबी मुकाबले में अनुषा ने अमिषि कपूर को 7-11, 11-2, 11-6, 11-2 से हराया। महिला वर्ग में अनुषा फाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका सामना वैदेही बोयत से होगा। यूथ बालक वर्ग में रोहन जोशी, सार्थक धनानी, हरसिमरन नारंग, यश शर्मा, अक्षत जादौन, अनंत कुसमाकर, साईल बड़वेकर, अक्षय तोमर अगले दौर में पहुंचे। पुरुष वर्ग में मोहित जाटव, हेमंत रमन, रोहन जोशी, अनंत कुसमाकर पहले दौर का मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। यूथ बालिका में आशी श्रीमाल ने खुशी जैन को 11-7, 10-12, 11-7, 6-11, 11-5 से हराकर खिताब जीता।
Leave a Reply