- 'No new videos.'
मकानों से नहीं देख सकेंगे झांकियां, अमले ने किया झांकी मार्ग निरीक्षण
अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों की तैयारी का निगम, आईडीए व प्रशासन के अमले ने बुधवार को जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों पर सूचना बोर्ड लगाएं। अनंत चतुर्दशी पर दर्शकों को वहां न बैठने दिया जाए। जरूरत पड़ने पर मार्ग सुधारा जाए और प्रकाश की ठीक व्यवस्था रखें। महापौर कृष्णमुरारी मोघे, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, डीआईजी राकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी मालवा मिल पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए। यहां से स्वदेशी, हुकमचंद और राजकुमार मिल पहुंचे। यहां निर्माणाधीन झांकियां देखीं और उनकी विषय वस्तु की जानकारी ली। आयोजकों से आग्रह किया कि झांकी निर्धारित समय से निकालें। इसके बाद अमले ने कृष्णपुरा छत्री, बंबई बाजार, गौराकुंड चौराहा आदि स्थानों पर रुककर व्यवस्थाएं देखीं। कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने सीतलामाता बाजार चौराहे से गौराकुंड चौराहे, खजूरी बाजार व राजबाड़ा का भी भ्रमण किया।
Leave a Reply