- 'No new videos.'
30 सितंबर तक केवाईसी नहीं भरा तो खाते होंगे बंद
उज्जैन. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों ने 30 सितंबर 2014 से पहले केवाईसी पहचान प्रमाण की जानकारी नहीं दी तो हमेशा के लिए उसका खाता बंद कर देंगे। खाता उन ग्राहकों का बंद होगा, जिन्होंने केवाईसी नहीं भरा है। उज्जैन में स्टेट बैंक की 11 ब्रांचों में ऐसे करीब 20 हजार ग्राहक हैं, जिन्हें केवाईसी भरना शेष है। बैंक इन ग्राहकों को अब तक दो बार नोटिस देकर केवाईसी भरने को कह चुकी है। पूर्व में इसकी कई बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है। इसलिए बैंक अधिकारी 30 सितंबर केवाईसी भरने का अंतिम मौका बता रहे हैं। रिजर्व बैंक के आदेश पर दो वर्ष पूर्व स्टेट बैंक सहित सभी राष्ट्रीकृत बैंकों ने केवाईसी अनिवार्य किया था। चूंकि शहर में स्टेट बैंक के सबसे अधिक 2 लाख से भी ज्यादा ग्राहक होने के कारण बैंक इसे गंभीरता से लेकर केवाईसी भरवा रही है। 30 सितंबर तक केवाईसी भरना अनिवार्य है। इसके बाद खाता बंद कर बैंक हिसाब करेगी। स्टेट बैंक की 11 ब्रांच में 20 हजार ग्राहकों को अब भी केवाईसी भरना है। इन्हें नोटिस देकर चेतावनी दी है। कैसे भरें केवाईसी- शहर में स्टेट बैंक की जिस ब्रांच में खाता हो, वहां जाकर केवाईसी के लिए अपना फोटो आईडी-एड्रेस प्रूफ देकर अपनी पहचान का प्रमाण दें। यह देने के बाद खाता चालू रहेगा।
Leave a Reply