दस दिन की चहल-पहल और पूजा-अर्चना के बाद सोमवार को सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर की विभिन्न उत्सव समितियां धूमधाम से अपने अंदाज में गणेश चल समारोह निकालकर विघ्नहर्ता का विसर्जन कर रही हैं। विसर्जन से पहले शहर में हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की झांकियों का चल समारोह निकाला जा रहा है। बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। चल समारोह के दौरान यातायात व्यवस्थित रूप से चलता रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान भी जारी किया है। वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए चल समारोह के दौरान परिवर्तित मांर्गों का उपयोग करें। दस दिनों की पूजा-अर्चना और भक्ति के बाद सोमवार को गौरी पुत्र गणेश विदा ले रहे हैं। विसर्जन के लिए आधा दर्जन घाटों पर खास इंतजाम किए गए है। इसके साथ ही शहर के सैकड़ों लोग अपने घरों में ही गजानन का विसर्जन कर रहे हैं।
Leave a Reply