- 'No new videos.'
10 रिटायर प्रोफेसरों को सौंपा जाएगा मूल्यांकन केंद्र का जिम्मा, 8 घंटे सेवाएं देंगे
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था में बड़ा सुधार करने के लिए 10 रिटायर प्रोफेसरों को जिम्मा सौंपेगी। इसके लिए चर्चा कर ली गई है। पांच रिटायर प्रोफेसरों ने हरी झंडी भी दे दी है। ये सभी 8 घंटे सेवाएं देंगे। सेवा शर्तों पर जल्द निर्णय होगा। पिछले माह हुई कार्यपरिषद की बैठक में कुछ सदस्यों ने मूल्यांकन में गलती और लेटलतीफी का मुद्दा उठाया था, जिस पर कुलपति ने यह ठोस आश्वासन दिया था। बताते हैं कि जिन पांच प्रोफेसरों ने हामी भरी है, उन्हें रिजल्ट समय पर घोषित करवाने का जिम्मा सौंपा जाएगा। इसके अलावा कुछ प्रोफेसरों को रिजल्ट में गड़बड़ी और जानबूझकर फेल किए जाने जैसे आरोपों का सच पता करने और सुधार करने का जिम्मा दिया जाएगा। इन नई व्यवस्थाओं पर भी काम शुरू। परीक्षा के इनविजिलेटर का मेहनताना दोगुना किया गया। – तक्षशिला परिसर में बने आईसीएच की सुरक्षा दीवार का काम जल्द शुरू होगा। – कार्यपरिषद सदस्यों और यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्षों के बीच इसी माह मैत्री क्रिकेट मैच होगा। – होस्टलों की सुरक्षा को लेकर हर माह समीक्षा बैठकें होंगी।
Leave a Reply