- 'No new videos.'
इसी माह से जमा होंगे प्राइवेट परीक्षाओं के फॉर्म, सबकी परीक्षा सेमेस्टर से ही
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्राइवेट परीक्षार्थियों के फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया इसी माह के अंत में शुरू करेगी। इन छात्रों की परीक्षा भी नियमित छात्रों के साथ ही होगी। बीकॉम, बीए और बीएससी और एमकॉम, एमए और एमएससी की सभी प्राइवेट परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम से ही होगी। दिसंबर-जनवरी में यह परीक्षाएं हो जाएंगी। जबकि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी मई-जून में नियमित छात्रों के साथ ही होंगी। जो छात्र नियमित एडमिशन नहीं ले पाएं हैं, उनके लिए भी प्राइवेट परीक्षा देने का अवसर रहेगा। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि प्राइवेट परीक्षार्थियों के रिजल्ट भी नियमित छात्रों के साथ ही आएंगे। मूल्यांकन भी एक साथ शुरू होगा। प्रबंधन का कहना है कि अब तैयारी यह है कि प्राइवेट और नियमित छात्रों की एटीकेटी परीक्षा भी साथ हों तथा वह रिजल्ट भी साथ आएं। इसलिए परीक्षा होते ही मूल्यांकन शुरू करवा दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल शर्मा का कहना है कि इस बार पूरा शेड्यूल तैयार किया जा रहा है और सबसे ज्यादा राहत प्राइवेट छात्रों को ही मिलेगी।
Leave a Reply