- 'No new videos.'
भाविका ने संभाग स्तरीय तैराकी में 3 स्वर्ण
इंदौर। मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल तैराकी और गोताखोरी स्पर्धा में इंदौर संभाग ओवरऑल चैंपियन रहा। इसमें गोताखोरी के 17 वर्ष आयु के बालिका वर्ग में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की भाविका पिंगले ने 1 और 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड और हाई बोर्ड में 3 स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की। बालिका वर्ग 14 वर्ष में कोलंबिया कॉन्वेंट स्कूल की तितीक्षा मराठे ने 1 और 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। साथ ही 14 वर्ष में काजल कानगुड़ ने 1 मीटर और 3 मीटर में रजत पदक और हाई बोर्ड गोताखोरी में स्वर्ण पदक जीता। बालक वर्ग 17 वर्ष में सुशांत कानगुड़ ने 1 व 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड व हाई बोर्ड में व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की और 3 स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग 14 वर्ष में सेकरेट हाई स्कूल के उत्कृष्ट जोशी ने 3 मीटर स्प्रिंग बोर्ड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 1 मीटर स्प्रिंग बोर्ड में प्रखर जोशी ने स्वर्ण, 14 वर्ष में ही अब्बास अली ने हाई बोर्ड गोताखोरी में स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। इस तरह विभिन्न वर्गों में भाविका पिंगले ने 3 स्वर्ण, तितीक्षा मराठे ने 2 स्वर्ण व व्यक्तिगत चैंपियनशिप, काजल कानगुड़ 1 रजत हासिल किया। बालकों में सुशांत कानगुड़ ने 3 स्वर्ण, उत्कृष्ट जोशी, प्रखर जोशी, अब्बास अली ने 1-1 स्वर्ण हासिल किए।
Leave a Reply