- 'No new videos.'
रॉयन स्कूल को रोलबॉल में सफलता
इंदौर। उज्जैन में आयोजित 60वीं राज्य शालेय रोलबॉल स्पर्धा में रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल की। 17 वर्ष बालक वर्ग में स्कूल के चिन्मय मेहता, 14 वर्ष बालक वर्ग में ऋत्विक वाघमारे और प्रतीक मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 14 वर्ष बालिका वर्ग में वंशिता राजपूत और इंसिया हुसैन ने कांस्य पदक हासिल किए। इन सभी खिलाड़ियों ने शालेय स्पर्धा में इंदौर संभाग के 14, 17 और 19 वर्ष के अपने आयु वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के कोच और स्कूल के खेल प्रशिक्षक अंकित बीवाल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। स्कूल के प्राचार्य साबू अत्रिकल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply