- 'No new videos.'
वन विहार में सात अक्टूबर से लीजिए सफारी का लुत्फ
वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटक सात अक्टूबर से खुले जंगल में भी जानवरों को नजदीक से देख सकेंगे। इसके लिए वहां जंगल सफारी की व्यवस्था शुरू की जाएगी। सफारी के लिए 14 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया जा रहा है। दो जिप्सी वाहनों में सवार होकर पर्यटक सफारी का आनंद ले सकेंगे। उन्हें गाइड की सुविधा भी दी जाएगी। 445 हैक्टेयर क्षेत्र में फैले वन विहार में मांसाहारी के साथ ही शाकाहारी जानवर भी बड़ी संख्या में हैं। अब तक पर्यटक यहां डिस्प्ले बाड़े में बंद जानवरों को ही देख पाते हैं। सफारी शुरू होने के बाद पर्यटक जंगल में घूमते जानवरों को भी देख पाएंगे।इनमें चीतल, सांभर, चौसिंघा, नीलगाय सहित मांसाहारी जानवर भालू, सियार, जंगली कुत्ते और जंगली सुअर भी शामिल हैं। सफारी के ट्रैक में 10 किलोमीटर का हिस्सा जंगल के भीतर का होगा। बाकी चार किलोमीटर के हिस्से में सड़क शामिल रहेगी। ट्रैक पर जगह-जगह चौकीदार तैनात रहेंगे। वे गाइड को बताएंगे कि फिलहाल जानवरों का झुंड कहां मौजूद है, ताकि पर्यटकों को जानवरों के समीप ले जाया जा सके। ट्रैक का रूट मांसाहारी जानवरों के डिस्प्ले बाड़े के करीब से भी गुजरेगा। वन विहार के सहायक संचालक सुदेश बाघमारे ने बताया कि सफारी की व्यवस्था एक अक्टूबर से शुरू हो रहे वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन से आरंभ होगी। चौकीदारों की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पर्यटकों को खुले में जानवर नजर आ सकें। उन्होंने बताया कि शासन ने सफारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Leave a Reply