- 'No new videos.'
इंदौर और ग्वालियर को बैडमिंटन खिताब
इंदौर। 9 एमपी बटालियन द्वारा एसजीएसआईटीएस में आयोजित एनसीसी इंटर ग्रुप बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष वर्ग में इंदौर और महिला वर्ग में ग्वालियर विजेता रहा। पुरुष वर्ग के फाइनल में इंदौर ने ग्वालियर को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर खिताब जीता। इंदौर के ऐश मिश्रा ने अभिषेक गुप्ता को 21-3, 21-5 से हराया। दूसरे सिंगल में इंदौर के राहुल वर्मा ने ग्वालियर के श्रीराम यादव को 21-9, 21-10 से हराकर बढ़त 2-0 की। तीसरे मैच में इंदौर के ऐश मिश्रा और शुभम ने श्रीराम यादव और अभिषेक गुप्ता की जोड़ी को 21-7, 21-10 से हराकर खिताब जीत लिया। महिला वर्ग के फाइनल में ग्वालियर ने मेजबान इंदौर को 2-1 से हराया। पहले सिंगल में इंदौर की संजीवनी मराठे ने ग्वालियर की मनीषा को 21-12, 21-11 से हराया। लेकिन युगल में ग्वालियर की अनामिका और मनीषा ने इंदौर की संजीवनी और सुरभि जोशी को 21-19, 19-21, 21-16 से हराकर मुकाबला 1-1 से बराकर कर दिया।
Leave a Reply