- 'No new videos.'
इंदौर संभाग वालीबॉल के सभी वर्गों में विजेता
इंदौर। संभागीय शालेय वालीबॉल स्पर्धा में इंदौर संभाग के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों के खिताब अपने नाम किए। ब्रदर्स क्लब मैदान पर खेली गई इस स्पर्धा में 19 वर्ष के बालक वर्ग के फाइनल में इंदौर ने बुरहानपुर को, 17 वर्ष में खरगोन को तथा 14 वर्ष में बुरहानपुर को पराजित किया। बालिका 19 वर्ष के फाइनल में इंदौर ने बुरहानपुर को हराया तथा 17 व 14 वर्ष बालिका समूह में खरगोन को मात दी। स्पर्धा के पुरस्कार लक्ष्मण परदेशी, गोपाल चौधरी, हबीब मिर्जा, नियाज मोहम्मद खान ने वितरित किए। निर्णायक की भूमिका नसीम बानो, अनिता भारती, मीना डागोर व रवि कश्यप ने निभाई। पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा आभार नौशाद मंसूरी ने माना।
Leave a Reply