- 'No new videos.'
फ्रेशर्स पार्टी में दिखाई दिया डांस, मस्ती और धमाल
इंदौर. शहर में स्टूडेंट्स थीम बेस्ड सेलिब्रेशंस कर रहे हैं। बॉलीवुड, रेट्रो, गैजेट और मैकेनिकल जैसी थीम्स पर फ्रेशर्स पार्टीज़ हो रही हैं। थीम के मुताबिक ही ड्रेस कोड तय किया जा रहा है। मंगलवार को ग्रैफिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की फ्रेशर्स पार्टी सेलिब्रेट हुई। स्टूडेंट्स रेट्रो और मॉडर्न लुक में ड्रेसअप होकर आए थे। होटल सयाजी के क्रिटिकल मास लाउंज में यह सेलिब्रेशन हुआ। थीम के मुताबिक यहां बॉलीवुड गेम्स भी हुए। कुछ स्टूडेंट्स बॉलीवुड स्टार्स के गेटअप में आए थे। इन स्टूडेंट्स ने उन्हीं स्टार्स के हिट गानों पर डांस किया और उनकी सिग्नेचर स्टेप की। सीनियर्स ने जूनियर्स को ग्लो बैंड्स बांधकर वेलकम किया। मिस्टर फ्रेशर सुशांत और मिस फ्रेशर अंजलि चुनी गईं। बेस्ट बडी रौनक, मोस्ट कॉन्फिडेंट हर्षा, थीम फॉलोअर निकिता और बेस्ट लुक का टाइटल नेहा को दिया गया।
Leave a Reply