- 'No new videos.'
थाने से ही मिल जाएगी गरबे की अनुमति
उज्जैन। गरबा आयोजन की अनुमति इस बार थाने से ही आयोजकों को मिल जाएगी। पहले अनुमति के लिए थाने से लेकर एसडीएम कार्यालय तक के चक्कर लगाना पड़ते थे। गरबे को लेकर चल रहे बयानों के कारण पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। सभी गरबा आयोजन स्थलों की सूची बनाई गई है। पुलिस तो सुरक्षा देगी ही, वहीं आयोजकों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 25 सितंबर से नवरात्रि प्रारंभ होगी। इसी के मद्देनजर रविवार शाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गरबा मंडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया कि गरबे के लिए आयोजकों को संबंधित थाने से फार्म मिलेगा। फार्म भरकर वहीं जमा करना होगा। पुलिस कार्यालयीन औपचारिकता पूरी कर दूसरे दिन अनुमति पत्र थाने से ही दे देगी। अनुमति पत्र पर शर्तों के साथ थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर भी होंगे। पुलिस प्रशासन के गरबा स्थलों को कवर्ड कर पासधारी दर्शकों को ही इंट्री देने के फरमान का विरोध शुरू हो गया है। कई क्षेत्रों कॉलोनियों में वर्षों से गरबों के आयोजन खुले में होते आए हैं। एक-एक लोगों को पास जारी करना भी संभव नहीं है। आयोजकों की प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठने के बाद पुलिस प्रशासन ने कहा कि वे अनुमति तो दे देंगे लेकिन आयोजकों को सुरक्षा के मद्देनजर सजग रहना होगा।
Leave a Reply