- 'No new videos.'
लड़कियां बना रहीं सहेलियों के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल
सायबर सेल में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने आैर उन पर अश्लील कमेंट्स एवं फोटो अपलोड करने की शिकायतें अधिक आ रही हैं। युवतियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का काम उनकी सहेलियों या नजदीकी द्वारा करने के मामले भी आ रहे हैं। हाल ही में आए कुछ मामलों में सायबर सेल ने छानबीन की तो आईपी एड्रेस दूसरे देश का निकला। कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने घर से अपनी सहेली का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील सामग्री डाल दी। पीड़ित छात्रा ने सायबर सेल में शिकायत की। जांच में सच्चाई सामने आई। छात्रा ने अपने फ्रेंड के साथ मिलकर फर्जी आईडी केवल सहेली से बदला लेने के लिए बनाई थी। पीड़ित छात्रा को इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि जो उसकी सबसे अच्छी दोस्त है उसने ऐसा किया होगा।
Leave a Reply