- 'No new videos.'
सख्ती हुई तो धरने पर बैठ गए सफाईकर्मी
इंदौर. निगम में ऐसे कई सफाईकर्मी हैं, जिन्होंने एवजी रखे हैं। ऐसे भी कर्मचारी हैं जो केवल हाजिरी दर्ज कराने जाते हैं और काम किसी दूसरी जगह करते हैं। अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद नहीं होने पर इन्हें अब सस्पेंड किया जा रहा है। इसलिए हड़ताल, धरना, प्रदर्शन का सहारा लेकर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है। अधिकारियों से चर्चा के बाद धरना समाप्त हुआ और दोपहर 12 बजे सफाईकर्मी वापस अपने क्षेत्रों में काम करने लौटे। शहर में सफाई के लिए सख्ती बरतना सफाईकर्मियों को रास नहीं आया। पांच गैर जिम्मेदार दरोगा को सस्पेंड किया तो कर्मचारी नेता तिलमिला उठे। सोमवार को अपने क्षेत्रों में सफाई करने की बजाए निगम परिसर में 350 से ज्यादा सफाईकर्मियों को धरना देने के लिए बुलवा लिया। इस दौरान कचरा उठाने वाली कंपनी एटूजेड और अफसरों पर भड़ास निकाली गई। हालांकि इसके पीछे कहानी दूसरी बताई जा रही है।
Leave a Reply