शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्रि विशेष हस्त नक्षत्र योग के साथ शुरू हो रही है। शास्त्रों की माने तो यह योग व्यापार और व्यवसाय के लिए बहुत श्रेष्ठ है। देशभर में नवरात्रि को लेकर उत्साह का माहौल है। इस कड़ी में प्रमुख मंदिरों की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई है। 22 साल बाद बन रहा है विशेष संयोग ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि विशेष योग-संयोग में रही है। 22 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है और नवरात्रि हस्त नक्षत्र में शुरू हो रही है। इससे पहले वर्ष 1992 में भी हस्त नक्षत्र का संयोग बना था। हस्त नक्षत्र होने के साथ शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश होने से विशेष संयोग बन रहा है। यह योग व्यापार और किसानों के लिए श्रेष्ठ रहेगा। आठ दिन की ही होगी नवरात्रि- इस बार नवरात्रि आठ दिन की ही होगी। 3 अक्टूबर को सुबह 9.59 बजे तक नवमी रहेगी और इसके बाद दशमी लगेगी जो 4 अक्टूबर को सुबह 7.26 बजे तक रहेगी। 25 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक चर, लाभ और अमृत योग घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ रहेगा। इसी तरह इस दिन दोपहर 4.30 से रात 9 बजे तक शुभ, अमृत एवं चर का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा।
Leave a Reply