- 'No new videos.'
वीआईपी नंबरों पर लगेगी बोली
भोपाल। परिवहन विभाग की ओर से वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों पर बोली लगवाए जाने का क्रम जारी है। अब भोपाल आरटीओ के अंतर्गत आने वाले चार पहिया वाहनों सहित मोटर साइकिल, बस आदि के 2 हजार 742 वीआईपी नंबरों पर बोली लगाने की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए 1 से 7 अक्टूबर तक ऑनाइन बोली लगाई जा सकेगी। कार-जीप श्रेणी की एमपी04 सीएम व सीएन सीरीज के 516 नंबर इसमें शामिल हैं। जबकि मोटर साइिकल के 832 और स्कूटर श्रेणी के 421 नंबर के लिए इसी अवधि में बोली लगाई जा सकेगी। हालांकि गत रात्री खत्म हुई अवधि के दौरान केवल चार पहिया वाहनों के 7 वीआईपी नंबरों पर ही बोली लगाई जा सकी है। यह बोली भी उनकी बेस प्राइज पर ही रही है। हाल ही में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल ने वीआईपी नंबरों की बोली लगाने की प्रक्रिया की समीक्षा करवाने की बात कही थी। संभवत: अगले महीने में कभी भी इस प्रक्रिया की समीक्षा की जा सकती है। यदि रिस्पांस इसी तरह बना रहा तो ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया पर रोक लगाकर पुराना सिस्टम शुरू किया जा सकता है।
Leave a Reply