इंदौर. गरबे में सिर्फ गुजरात का ही नहीं, पूरे देश का कल्चर नज़र आ रहा है। इनक्रेडिबल इंडिया की झलक दिखाई दे रही है। कंटेस्टेंट्स सिर्फ काठियावाड़ी और ट्रेडिशनल आउटफिट्स ही नहीं पहन रहे, देश के पूर्वी कोने से असम के पहनावे में भी गरबा कर रहे हैं। इनक्रेडिबल इंडिया जैसे ग्रुप्स बनाकर हर स्टेट के ट्रेडिशनल ड्रेसअप में आ रहे हैं। कथकली और मणिपुरी नृत्य की कॉस्ट्यूम में भी गरबा हो रहा है। ड्रेसअप के साथ कंटेस्टेंट्स की पगड़ियां और टोपियां भी बड़ी इंट्रेस्टिंग हैं। सिर पर नाव, ट्रेडिशनल ड्रेस में कठपुतलियां हैं। लाइट लगी हुई पगड़ी, सिर पर माता का मंदिर और तारों-सितारों, कौड़ियों- कुंदनों और लूम लटकनों, टिकड़ों और गोटे से सजी पगड़ियां पहनकर कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं। किसी की टोपी ढाई फीट की है तो किसी की पगड़ी पांच किलो की। यूनिक नज़र आने के लिए प्रतिभागी लुक के साथ इंट्रेस्टिंग एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। लहंगे के साथ पगड़ी तो पहन ही रहे हैं, साथ में एविएटर्स फ्रेम के ग्लेयर्स भी पहन रहे हैं।
Leave a Reply