- 'No new videos.'
अब 7 अक्टूबर के बाद क्लीयर होंगे बैंक में चेक
1 अक्टूबर को बैंक चालू है तथा लेनदेन सहित सामान्य काम होगा। बैंकों में सरकारी छुट्टियांे की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। बैंकों में लगातार छुट्टियां आने से लेनदेन तो प्रभावित रहेगा। चेक क्लियरिंग में सबसे अधिक दिक्कत आएगी। ग्राहक ने 1 अक्टूबर को बैंक में चेक लगाया तो वह 7 अक्टूबर या इसके बाद क्लीयर हो पाएगा। यहां छुट्टियों में भी नगदी जमा एसबीआई एटीएम से 24 घंटे ग्राहक राशि जमा कर सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ स्टेट बैंक ग्राहकों को है। इस तरह के जमा एटीएम अन्य बैंकों में भी लगे हैं पर बैंक बंद होने से एटीएम भी बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को दशहरा, 5 अक्टूबर को रविवार और 6 अक्टूबर को बकरा ईद की सरकारी छुट्टी रहेगी। इस बीच 4 अक्टूबर को शनिवार होने से बैंक आधे दिन ही खुलेगी। ऐसे में बैंकों में सामान्य कामकाज 7 अक्टूबर से ही शुरू हो पाएगा।
Leave a Reply