हर्ष और उल्लास
गरबा में प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर देखने को मिला। लाइव म्यूजिक पर थिरकते कदमों के बीच हर एेज ग्रुप के लोगों ने मां दुर्गा की उपासना की। भव्य महोत्सव में कोई भगवान गणेश का मुखौटा पहने डांडिया-रास कर रहा था, तो कोई अट्रैक्टिव प्रॉप्स के साथ। इस दौरान यंगस्टर्स के ग्रुप्स अपनी ड्रेसेस और प्रॉप्स के चलते आकर्षण का केंद्र बने। कुछ पार्टिसिपेंट्स ने मोर पंख, डिजाइनर छतरी, मटकी, राधा-कृष्ण की झांकी जैसे प्रॉप्स कैरी किए। गरबा की मस्ती के बीच लोगों के लिए जायकेदार फूड आइटम्स अवेलेबल कराए जा रहे हैं। फूड स्टॉल्स पर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मप्र के स्पेशल डिशेज हैं। गरबा महोत्सव स्थल पर लगे टैटू कॉर्नर पर यंगस्टर्स डिफरेंट डिजाइंस के टैटूज भी बनवाते नजर आए। इस बार टैटू में नियॉन का जादू छाया हुआ है।
Leave a Reply