- 'No new videos.'
गरबा पंडाल में अलग नज़र आने के लिए
इंदौर. गरबा महोत्सव में पार्टीसिपेंट्स ने जमकर गरबे का लुफ्त उठाया। रंगीन रोशनी, धमाकेदार म्युजिक और डांडिए की खनक के बीच दिन कैसे बीते यह पता ही नहीं चला। अंतिम दिन को रोचक बनाने के लिए हर कोई कुछ अलग अंदाज में पंडाल पहुंचा। लड़कियां लहंगे के बजाए केड़िया धोती और साथ में एविएटर्स ग्लेयर्स में नज़र आईं। तो लड़के भी पीछे कहां रहने वाले थे, उन्होंने भी एक से बढ़कर एक ड्रेस में गरबा किया। वे मुगल बादशाहों जैसा गेटअप, पेशवाई पगड़ी, ड्रेस पर लाइटिंग, टोपी, शंकर भगवान कान्हा सहित भगवानों की टोली के रूप में पंडाल तक पहुंचे। लाइटिंग लगी हुई डफली वाली पगड़ी। सिर पर तीन फिट और छह किलो की चौकी। पूरी ड्रेस में कठपुतलियां। मोर जैसी कॉस्ट्यूम्स और एक से बढ़कर एक शानदार सजीली ड्रेसेस। बड़े और भव्य गरबोत्सव में यह सब नज़र आया। प्रतिभागियों ये सब जतन किए पंडाल में अलग नज़र आने के लिए। पार्टिसिपेंट्स के बीच कुछ ऐसे थे जिन्होंने डिफरेंट थीम और सोशल मैसेज देने के लिए अलग और खास ड्रेसअप किया। इसलिए इन्हें बेस्ट ग्रुप का अवॉर्ड दिया गया।
Leave a Reply