- 'No new videos.'
उदित बिरला के शतक से मप्र जीता
इंदौर। उदित बिरला (116*) के शतक और आशुतोष सिंह की अर्धशतकीय पारी की मदद से मप्र ने चंडीगढ़ में खेली जा रही जेपी अत्रे टूर्नामेंट में ओएनजीसी को 173 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मप्र की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरप्रीत सिंह ने 48 और सोहराब धालीवाल ने 37 रन बनाए। जवाबी पारी में ओएनजीसी की टीम 34.4 ओवर में 159 रनों पर ढेर हो गई। अब मप्र 3 अक्टूबर को पंजाब से भिड़ेगा।
Leave a Reply