इंदौर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 (8,9 व 10 अक्टूबर) की शुरुआत बुधवार को हुई। पहला दिन लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के नाम रहेगा। सुबह 10.15 बजे आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री (लघु व सूक्ष्म उद्योग) कलराज मिश्र ने इसका शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मंच पर मौजूद थीं। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद उद्योग मंत्री ने हॉल में मौजूद देशी एवं विदेशी मेहमानों का वेलकम किया। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का विकास पुरुष बताते हुए उन्हें ग्लोबल लीडर बताया। 9 अक्टूबर को उनके आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि इस मौके का लाभ उठाते हुए मध्यप्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। उद्याेगों को लाइसेंस देने में नहीं होगी देरी, छाेटे उद्याेगों को भी प्राथमिकता के आधार पर देंगे जमीन। मुख्य अतिथि के रूप में समिट में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मंच से कई घोषणाएं कीं। मिश्र ने कहा कि उनकी सरकार एक साल में एक लाख लोगों को रोजगार महैया करवाएगी। इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही नौकरी डाॅट कॉम के माध्य से भी युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। मिश्रा ने कहा कि मप्र में 150 करोड़ की लागत से एक और टूल रूम खोला जाएगा। साथ ही 30 से 40 ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी हाल में युवाओं को बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या जैसे कदम नहीं उठाने देगी।
कल यह होगा- 9 अक्टूबर को देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी, साइरस मिस्त्री, अनिल अंबानी, आदि गोदरेज, शशि रुईया, एन. टाटा, गौतम अडाणी, किशोर बियाणी, पवन मुंजाल व अन्य उद्योगपति शामिल होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार शाम को इंदौर आ गए। वे 10 अक्टूबर तक यहीं रहेंगे।
Leave a Reply