इंदौर. त्योहार और ट्रेनों में वेटिंग के बाद रेलवे ने इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की। ट्रेन में 2 एसी, 3एसी और स्लीपर में ज्यादातर सीटें खाली है। दूसरी बुधवार बुधवार और शनिवार को रवाना होने वाली पटना ट्रेन में दीपावली तक वेटिंग है। आगे भी ट्रेन में सीटें हैं, हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है ट्रेन पैक हो जाएगी। शनिवार को रवाना होने वाली पटना एक्सप्रेस ट्रेन में लंबी वेटिंग है। वहीं आगे भी ट्रेन में वेटिंग है। 18 अक्टूबर को स्लीपर में 260 वेटिंग है। उधर, 25 अक्टूबर को भी स्लीपर में 324 वेटिंग है। इधर, पटना स्पेशल ट्रेन में वेटिंग, रविवार को रवाना होने वाली पटना स्पेशल ट्रेन में 533 सीट खाली है। 19 अक्टूबर को रवाना होने वाली ट्रेन में 477 और 26 अक्टूबर को स्लीपर में 734 सीटें खाली है।
Leave a Reply