- 'No new videos.'
आई-बस स्टॉप पर मिलेंगी खाने-पीने की चीज
इंदौर. अब आई-बस स्टॉप पर खाने-पीने की चीजें भी मिलेंगी। ये चीजें वेंडिंग मशीन से मिलेंगी, जिसमें पैसे डालकर यात्री उपलब्ध चीजों को ले सकेंगे। एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 20 अक्टूबर को खुलेंगे। शुरुआत में भंवरकुआं, गीताभवन, एलआईजी, विजय नगर और स्कीम-78 के स्टॉप पर यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया मशीन में पानी-कोल्डड्रिंक्स को बॉटल, चिप्स और बिस्किट के पैकेट मिल सकते हैं। इन मशीनों से ये सामान लेने के लिए इसमें सिक्के या नोट डालकर आइटम चुनना होगा, जो मशीन से मिल जाएगा। ये योजना सफल रही तो अन्य स्टॉप्स पर भी इन्हें लगाया जाएगा।
Leave a Reply