इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित 50 हजार डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में जिन भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी उसमें युकी भी शामिल हैं लेकिन दूसरे दौर में ही वे अपने से बेहद कम रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी से हार गए। दुनिया की 183वीं रैंकिंग वाले युकी ने इंचियोन में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था। लेकिन यहां वर्ल्ड रैंकिंग में 260वें नंबर के 19 वर्षीय रामकुमार ने बेहद सधा प्रदर्शन किया और 1 घंटे 45 मिनट में इस एकल के विशेषज्ञ खिलाड़ी की चुनौती ध्वस्त कर क्वार्टर फाइनल में कदम बढ़ाए। अब रामकुमार का सामना चीनी ताइपे के टी. चेन या फ्रांस के फैब्रिस मार्टिन से होगा। इंदौर ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार का दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। तीसरी वरीयता प्राप्त सोमदेव देवबर्मन और छठी वरीयता प्राप्त युकी भांबरी दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सके। दोनों वरीयता प्राप्त खिलाड़ी गैर वरीय खिलाड़ियों से हार के साथ उलटफेर के शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इंचियोन एशियाड के पदक विजेता युकी को भारत के ही गैर वरीय रामकुमार रामनाथन ने 7-6, 6-3 से हराया। वहीं सोमदेव को चीनी ताइपे के लियांग चि हुआंग ने तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 6-4, 6-4 से मात दी। एक अन्य मैच में इटली के स्टीफानो ट्रावगलिया ने चेक गणराज्य के एडम पावलेसेक को 7-5, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। स्टीफानो का सामना अब अंतिम आठ में सोमदेव को हराने वाले लियांग हुआंग से होगा।
Leave a Reply