- 'No new videos.'
इंदौर में डीजल 3.72 रु. सस्ता
सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही इसकी कीमत भी घट गई है। शनिवार मध्य रात्रि से इंदौर में डीजल 3.72 रु. प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डीजल की कीमत को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का फैसला लिया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब डीजल की कीमत बाजार आधारित होगी। फैसले के तत्काल बाद इंडियन ऑयल ने कीमतों में कमी का ऐलान किया। डिकंट्रोल का मतलब- अभी तेल कंपनियां हर पखवाड़े पेट्रोल की कीमत तय करती हैं। डीजल के लिए भी यही तरीका अपनाया जा सकता है। अब सरकार या ओएनजीसी जैसी तेल उत्पादक कंपनियों को इस पर सब्सिडी नहीं देनी पड़ेगी।
Leave a Reply