- 'No new videos.'
एमरल्ड को बास्केटबॉल में सफलता
इंदौर। एलांस पब्लिक स्कूल (बेमेतरागढ़ में सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की 50 स्कूल की टीमों ने भाग लिया। इसमें एमरल्ड हाइट्स की 19 वर्ष की बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एमरल्ड ने क्वार्टर फायनल में टेनेटी स्कूल विदिशा को 14-0 से, सेमीफाइनल में डीपीएस भोपाल को 18-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एमरल्ड हाइट्स को कड़े संघर्षपूर्ण मैच मे युगांतर स्कूल राजनांदगांव से 34-36 से हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा। एमरल्ड हाइट्स की प्रिंसी सिंह ने सर्वाधिक अंकों का योगदान दिया। टीम में ईशा चौहान, शिवानी पटवा, गुंजना गेहलोद, चित्रा कुलवाल, हरप्रीत कौर, प्रेक्षा मंडोत, सुहानी मिश्रा, अदिति पाटीदार, श्रुति केला, मृणाल चौधरी एवं आहना द्विवेदी भी शामिल थीं।
Leave a Reply