- 'No new videos.'
कॉल पर आपके घर से इकट्ठा होगा ई-वेस्ट
भोपाल. अब आपको घर या दुकान में पड़े पुराने और खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने के लिए ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। आपके एक फोन कॉल पर ही ई-वेस्ट घर से इकट्ठा कर लिया जाएगा। इसके बदले में आपको कुछ भुगतान भी होगा। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर के तीन ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर्स के संचालकों को ई-वेस्ट इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कोठारी के मुताबिक लोगों से कलेक्ट यह इलेक्ट्रॉनिक कचरा डिस्पोजल के लिए इंदौर या बेंगलुरु के इंसीनरेटर में भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि ई-वेस्ट में केबल वायरिंग, केलकुलेटर, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर्स, डिजिटल कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक टाइपराइटर, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, फैक्स मशीन, कंप्यूटर, एसी, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन सेट आदि शामिल हैं।
Leave a Reply