- 'No new videos.'
परीक्षा फॉर्म के लिए एमपी ऑनलाइन की लिंक फेल
इंदौर. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए खोली गई एमपी ऑनलाइन की लिंक फेल हो गई है। तीसरे ही दिन लिंक बंद हो गई है। हजारों छात्र सुबह से परेशान हो रहे हैं। हालत यह है कि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। प्रबंधन ने दावा किया था किसी भी स्थिति में लिंक फेल नहीं होगी और 3 नवंबर तक सारे छात्र फॉर्म भर सकेंगे। दरअसल यह परीक्षाएं 20 नवंबर से आरंभ होगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी बीकॉम, बीए औैर बीएससी पहले, तीसरे औैर पांचवे तथा एमकॉम, एमए और एमएससी पहले व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा ही आयोजित कर रही है। जबकि एमबीए, बीबीए तथा अन्य परीक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह में होंगी। इसमें बची हुई सारी परीक्षाएं होंगी। इधर, पीजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं इसलिए अटक गई हैं, क्योंकि दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं। इधर, लिंक फेल होने पर सैकड़ों छात्र नालंदा परिसर पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक को घेरेंगे। उनका कहना है कि किसी भी स्थिति में वे पेनल्टी नहीं भरेंगे।
Leave a Reply