- 'No new videos.'
प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे सितारे
सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी अपनी नई फिल्म ‘जेड प्लस’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को भोपाल पहुंचे। फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट दोपहर 1 बजे आशिमा मॉल में प्रमोशनल ईवेंट में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 4 बजे बिट्टन मार्केट स्थित श्रीमति मॉल और आईएनआईएफडी के स्टूडेंट्स से इंटरेक्ट करेंगे। डॉ. द्विवेदी के साथ फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी, मोना सिंह और ऋषिता भट्ट भी ‘जेड प्लस’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंची हैं। सभी कलाकार होशंगाबाद स्थित होटल आमेर ग्रीन में ठहरे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर मुकुंद पुरोहित और मंदिरा कश्यप हैं। फिल्म में अन्य कलाकारों में संजय मिश्रा, आदिल हुसैन और राहुल सिंह हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सुखविंदर सिंह हैं। फिल्म के मूल लेखक रामकुमार सिंह हैं। उन्हींने पटकथा और संवाद डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ मिलकर लिखे हैं। फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
Leave a Reply