- 'No new videos.'
जीरो बैलेंस पर खाते 15 नवंबर तक
शहरमें राष्ट्रीकृत या निजी बैक में 15 नवंबर तक लोग जीरो बैलेंस पर नए खाते खुलवा सकते हैं। नए खाते के साथ बैंक एक लाख का दुर्घटना बीमा फ्री करेगी। खातों पर ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेगी। ये खाते जनधन योजना से लिंक होंगे। हर नागरिक का बैंक में खाता हो, ये लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशासन ने लीड बैंक को 15 नवंबर तक का समय दिया है। उज्जैन जिले में 2011 की जनगणना अनुसार 3 लाख 88 हजार 46 परिवार हैं। इनमें प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में खाता खोलने के लिए जनधन योजना के साथ बैंकों ने 8 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच अब तक 147664 नए खाते खोलकर लोगों को बैंकों से जाेड़ दिया है। कलेक्टर कवींद्र कियावत ने हाल ही में लीड बैंक मैनेजर को वार्ड वाइज बैंकों में खाता खोलने को कहा है। इसके लिए 15 नवंबर की अंतिम तारीख दी है ताकि 100 प्रतिशत टारगेट पूरा हो सके। नए खाते के लिए आईडी प्रूफ आदि लेकर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र के किसी भी बैंक में संपर्क करें। बैंक कागजी कार्रवाई कर नया खाता खोल देगी।
Leave a Reply