- 'No new videos.'
IRCTC का ऑफर: बुकिंग पर फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन्स
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से रेल टिकट लेने के बाद आपको अगर फ्री में लैपटाप, स्मार्ट फोन अथवा वैष्णोदेवी यात्रा का टिकिट मिले, तो चौंके नहीं। दरअसल, आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक लकी ड्राॅ योजना शुरू की है। इसके तहत हर हफ्ते लकी ड्राॅ में चयनित होने वाले चार यात्रियों को लैपटॉप, स्मार्ट फोन और वैष्णोदेवी की यात्रा का टिकट मिलेगा। आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने टिकिट बुकिंग बढ़ाने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए खर्च कर वेबसाइट को अपग्रेड किया है। इससे अब एक मिनट में 22 सौ टिकिट की जगह 7200 टिकिट बनने लगे हैं। रेलवे स्टेशन बुकिंग खिड़की पर यात्रियों की भीड़ रहने के कारण कई लोगों को रिजर्वेशन टिकिट के लिए 20 मिनट से 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। आईआरसीटीसी हर सप्ताह सोमवार शाम को कंप्यूटराइज्ड लकी ड्राॅ निकालेगा। साथ ही शाम को चारों विजेताओं के नामों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक ड्रा में पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार की सूचना ईमेल और एसएमएस से दी जाएगी।
Leave a Reply