- 'No new videos.'
आसिफ शाह के फॉल विंटर कुत्योर-२०१४ फैशन शो
कपड़ों पर कारीगरी ऐसी जैसी संगमरमर और लाल पत्थरों से बने महलों की नक्काशी हो। वर्क के साथ आउउटफिट्स भी हेरिटेज बिल्डिंग्स की तरह ग्रैंड। आसिफ शाह के फॉल विंटर कुत्योर-२०१४ फैशन शो में उन्होंने कुछ एएसा कलेक्शन प्रेजेंट किया जिसमें इंडियन ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न ट्रेंड्रस भी रैम्प पर नजर आए। शो स्टॉपर स्वीना टंडन ने स्वारोस्की वर्क के लहंगे में वॉक कीा। शुक्रवार को बायपास स्थित जलसा गार्डन में हुए इस फैशन शो में इंटरनेशनल मॉडल्स ने छह डिफरेंट थीम्स के आउटफिट्स में वॉक की। सबसे पहले रैम्प पर प्रेजेंट हुआ केलेक्शन। एक राउंड में 70 के दशक का फैशन रैम्प पर प्रेजेंट हुआ। मुमताज, वहींदा रहमान और शर्मिला टैगोर के दौर का फैशन नए फ्रेश अंदाज में पेश किया।
Leave a Reply