- 'No new videos.'
इंटरनेट पर वक्त बर्बाद करने का कोर्स, मिलेगी डिग्री
इंटरनेट जिंदगी का अहम हिस्सा है। लेकिन इस पर फालतू वक्त बिताने वालों की तादाद कहीं ज्यादा है। ऐसे लोगों को अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी इसी काम के लिए डिग्री देगी। कोर्स का नाम होगा ‘वेस्टिंग टाइम ऑन इंटरनेट’। यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग में अगले सत्र से शुरू होगा। यह कोर्स मुख्य तौर पर क्रिएटिव राइटिंग और अंग्रेजी भाषा के छात्रों के लिए बनाया गया है। छात्रों को लैपटॉप लाना होगा। और तीन घंटे तक इंटरनेट पर काम करना होगा। कोर्स में ग्रेडिंग सिस्टम होगा। उन्हें जॉन केज, बेट्टी फ्रिडेन जैसे बड़े विचारकों को भी पढ़ना होगा। कोर्स का नाम भले ही वेस्टिंग कोर्स है। लेकिन इसमें छात्रों को कुछ प्रोडक्टिव और क्रिएटिव कंटेंट निकालना होगा। इसे अंग्रेजी साहित्य में इस्तेमाल किया जा सके। यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ‘हम जिंदगी का एक हिस्सा इंटरनेट पर फालतू सर्फिंग, सोशल अपडेट्स और चैटिंग में निकाल देते हैं। लेकिन क्या आप अपने फेसबुक कंटेंट से ही बायोग्राफी लिखने के बारे में सोचा है? या फिर ट्वीट्स से नॉवेल लिखने की कल्पना कर सकते हैं? क्या इंटरनेट को किसी कविता की तरह बयां किया जा सकता है? इस कोर्स का मकसद इन्हीं संभावनाओं को खंगालना है।’
Leave a Reply