- 'No new videos.'
आचार संहिता लगते ही निगम में तैयारी शुरू
इंदौर. नगर निगम में भी आचार संहिता लगने के दूसरे ही दिन चुनाव तैयारियों पर चर्चा हुई। निगमायुक्त ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों के लिए एक विशेष सेल बनाकर प्रतिदिन निराकरण के लिए कहा वहीं राज्य शासन ने दो उपायुक्त को तबादला भी कर दिया। अपर आयुक्त ने भी पार्षद पद के दावेदारों को एनओसी देने, संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन करवाने, बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित किया। इसमें उपायुक्त अभय राजनगांवकर को नोडल अधिकारी, सहायक यंत्री राकेश शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, उपयंत्री भवन अनुज्ञा दिनेश शर्मा को उप नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह ने सभी जेडओ, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, मार्केट अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। इसमें आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने के निर्देश भी दिए गए। सिंह ने कहा कहा कि कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं करे, कोई नया वर्क आर्डर जारी नहीं करे न ही टेंडर जारी नहीं करे। संपति विरूपण के तहत झंडे, बैनर, पोस्टर भी हटाने के लिए कहा। आयुक्त ने कहा कि जो भी दावेदार होंगे उनके संपति कर के संबंध में एनओसी आवेदन मिलेंगे। उनका निराकरण भी नियम समय पर हो।
Leave a Reply