- 'No new videos.'
अबीर वैष्णव को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
भोपाल. प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। यह बात भोपाल के टैलेंटेड सिंगर अबीर वैष्णव पर सटीक बैठती है। अबीर की उम्र महज 14 साल है, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से लाखों प्रशंसक बना लिए हैं। सिंगिंग में उनके अचीवमेंट के लिए 14 नवंबर (बाल दिवस) को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड फॉर एक्सेप्शनल अचीवमेंट मिलेगा। उन्हें यह अवॉर्ड राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि अबीर दिल्ली पब्लिक स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट हैं। वे क्लासिकल म्यूजिक की तालीम संगीत गुरु पं. सिद्धराम स्वामी कोरवार से ले रहे हैं। उन्हें क्लासिकल म्यूजिक के लिए नेशनल सीसीआरटी (सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्स एंड ट्रेनिंग) की स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है। संगीतकार संदेश शांडिल्य के निर्देशन में अबीर ने यशराज फिल्म स्टूडियो में गीत की रिकॉर्डिंग की है। अबीर 2007- 08 में स्टार वॉइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं। अबीर अपनी इस सफलता का श्रेय पेरेंट्स (डॉ. मनोज वैष्णव व डॉ. वर्षा वैष्णव) और अपने गुरु को देते हैं।
Leave a Reply